https://www.purvanchalrajya.com/

दुबहड़ पुलिस द्वारा 11 लावारिस वाहनों की गयी नीलामी



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस महानिदेशक के ऑपरेशन क्लीन पत्र संख्या डी.जी परिपत्र संख्या 37/2024 18 सितंबर2024 के श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नीलामी हेतु गठित टीम क्षेत्राधिकारी नगर/प्रभारी क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी, नायब तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी व थानाध्यक्ष दुबहड़ मिथिलेश कुमार के उपस्थिति में 09 दो पहिया व 2 चार पहिया लावारिस वाहनों नीलमी करायी गयी। उपरोक्त लावारिस वाहनों की बोली हेतु जनपद वाराणसी, गाजीपुर व बलिया के लोग कुल 14 लोगों द्वारा बोली लगायी गयी । जिसमें उच्च बोली लगाने वाले के पक्ष में वाहनों को नियमानुसार अवमुक्त किया गया । कुल वाहनों सरकारी निर्धारित बोली 67 हजार थी । नीलामी के दौरान कुल 11 अदद वाहनों की बोली 1 लाख 24 हजार 4 सौ रुपए में नीलाम की गयी। जिसमें संबंधित द्वारा जीएसटी 18% अलग से देय है ।

Post a Comment

0 Comments