https://www.purvanchalrajya.com/

एक्सप्रेस-वे के डायवर्टेड रास्ते पर कीचड़ से परेशानी, दो किमी तक फिसलन से हादसों का खतरा

 


एक्सप्रेस-वे के डायवर्टेड रास्ते पर कीचड़ से परेशानी, दो किमी तक फिसलन से हादसों का खतरा

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन इससे आम लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड रहा है। धूप के दिनों में सड़क से उड़ते धूल से गाड़ी चलाने में दिक्कत होती है वही बारिश होने के बाद कीचड़ से आमजन मानस परेशान है। क्षेत्र के हल्दी सोनवानी मार्ग पर ग्रीन फील्ड एकाप्रेस में बनाने वाली एन के सी कंपनी के चलते राहगीरों की सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। परेशानी का सबब यह है कि लोगों को घर से अपने गंतव्य तक जाने के लिए सोचना पड़ रहा है। बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े इस सड़क पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन लगा रहता है। एन के सी कंपनी के प्लांट के सामने ग्रीन फील्ड का पुल बन रहा है जिससे रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है लेकिन सोमवार की रात बारिश होने से डायवर्ट सड़क पर कीचड़ और पानी लग गया है। सड़क पर इतना कीचड़ हो गया है कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वही बड़े वाहनों व डंफर के हल्दी से प्लांट तक आने जाने से करीब दो किलोमीटर सड़क अर्थात हल्दी से प्लांट तक पूरी सड़क पर कीचड़ के चलते फिसलन हो जाती है सड़क पर कीचड़ के कारण लोग फिसल कर घायल हो रहे है वहीं सड़क पर कंपनी से सामने कई भारी वाहनों को खड़ा रहने से और परेशानी हो रही है। कभी-कभी सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति भी बन जाती है। जिसके कारण राहगीर परेशान हो रहे है। इस संबंध में एन के सी कंपनी चीफ प्रोजक्ट मैनेजर ने कहा की इस संदर्भ में मुझे जानकारी मिली है काम हो रहा है तत्काल ही इसको ठीक कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments