तेंदुए ने एक युवक पर किया हमला
पूर्वांचल राज ब्यूरो, महराजगंज
फरेंदा/महराजगंज। महराजगंज जनपद के तहसील फरेंदा अंतर्गत पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दशरथपुर के सिवान में एक तेंदुआ निकलने से गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीण दहशत में है, ग्रामीणो द्वारा तेंदुए को देखने एवं भगाने का प्रयास करते समय एक युवक पर हमला कर दिया , लेकिन वह बाल बाल बच गया, इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप जंगल होने के कारण तेंदुआ बार-बार आ जाता है । इसलिए हम लोग हर वक्त दहशत में रहते हैं । जंगल के आस पास कोई ठोस उपाय सरकार द्वारा नहीं हो पा रहा है । तेंदुए ने एक युवक को पंजा मार कर घायल कर दिया है । तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । वहीं लक्ष्मीपुर रेंजर के0 के0 गुप्त ने बताया कि गांव के समीप जंगल होने के कारण तेंदुए कभी-कभी भटक कर आ जाते हैं । तेंदुए के हमले में एक युवक घायल हुआ है, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया है, जो पूरी तरह स्वस्थ है । ग्रामीणों को समझाया गया है कि तेंदुए को छेड़छाड़ ना करें, तेंदुआ अपने आप जंगल में चला जाएगा । अगर छेड़छाड़ करेंगे तो वह रास्ता भटक सकता है,और ग्रामीण क्षेत्र में आ सकता है। फिलहाल तेंदुए का अभी तक पता नहीं चल सका कि कहां गया है ।
0 Comments