https://www.purvanchalrajya.com/

आकाशीय बिजली गिरने से गई 9 वर्षीय बच्ची की गई जान, 2 महिलाएं बुरी तरह झुलसी

बकरी चराकर तीनों लौट रही थी घर, बारिश के साथ गिरी बिजली


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)

महराजगंज। रविवार को आकाशीय बिजली से एक बच्ची की मौत हो गई। वही दो महिलाओं झुलस गई हैं। दोनों को इलाज के सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना सिसवा थाना क्षेत्र के खुडूरी के यादव टोला की है।

बताया जा रहा है कि यादव टोला निवासी दिव्या (9) पुत्री मोहन चौहान, जड़ावती (65) पत्नी बंधन और सुमित्रा (53) पत्नी मुन्द्रीका आज बकरी लेकर खेतों में चराने गई थीं। शाम होते ही तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद सभी बकरियों को लेकर घर लौटने लगी। तभी रास्ते में ही आकाशीय बिजली गिरी गई। जिसकी चपेट मे दिव्या की मौत हो गई। जड़ावती और सुमित्रा झुलस गई।

आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीण एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को सिसवा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया। आकाशीय बिजली से झुलसी दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। इस हादसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बकरियों की भी मौत हो गई है।

Post a Comment

0 Comments