https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस आपकी दोस्त, आपके अधिकारों की सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद: एसओ मिथिलेश कुमार



राजीव शंकर चतुर्वेदी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। राधा कृष्ण एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली को जाना। पुलिस आपकी मित्र है। हर स्थिति में मदद करती है। चाहे परेशानी कैसी भी हो। पुलिस से बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है। यह आपके और आपके अधिकारों की सुरक्षा के लिए है। जब भी ऐसा लगे कि पुलिस की सहायता की जरूरत है, तो बिना डर व झिझक के पुलिस को अपना दोस्त मानकर अपनी बात कह सकते हैं। तत्काल आपको सहायता दी जाएगी। यह अपील थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से मंगलवार को दुबहड़ थाना में दोस्त पुलिस अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में की। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने परिसर में पहुंचे 50 से अधिक छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया। एसआई मिथलेश ने साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जागरूक किया। महिला हिंसा से संबंधित अपराधों की जानकारी दी। उन्होेंने किसी भी परेशानी में डायल 112 व छेड़खानी या उत्पीड़न के मामले में 1091 और साइबर ठगी में 1090 पर फोन कर शिकायत दर्ज करने को कहा। 14 घंटे के अंदर शिकायत करने पर आपका पैसा ठगों के पास जाने से बच सकता है। एसआई राजकुमार ने बताया कि छात्राएं कभी भी घबराएं नहीं। यदि कोई अकेले में परेशान करता है तो डायल 112 पर शिकायत करें। यदि मोबाइल नहीं है तो जोर से चिल्लाएं ताकि आसपास मौजूद लोगों को पता चल जाए। प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को कार्यालय, विवेचना रूम, सीसीटीएनएस, साइबर सेल, महिला हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय से संपादित होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने तमाम सवाल पूछे जिसका जबाब थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने दिया। इस मौके पर शिक्षक विवेक सिंह, एसआई आरके यादव, हेड कांस्टेबल लाल बहादुर यादव, सिपाही रिंकी यादव, पूजा प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments