पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र के गोडधोवा में अवर अभियंता उपकेन्द्र परतावल कमलेश कुमार की टीम द्वारा 4 जनवरी को बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा था। उक्त गांव के राम केवल, रीता देवी, रामरक्षा एवं सुधा देवी का विद्युत विच्छेदन किया गया था लेकिन सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उरदहनी बसहिया बुजुर्ग निवासी विनय ने अगले दिन बिना विद्युत विभाग की अनुमति के उक्त सभी लोगों का कनेक्शन जोड़ दिया जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा एवं राजस्व की हानि हुई है। राजस्व हानि के साथ ही साथ शासन के मंशा अनुरूप विद्युत विभाग की छवि धूमिल हुई है ।इसके पूर्व भी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में उक्त आरोपी इसी तरह बिना विभाग की अनुमति के विद्युत विच्छेदन किया गया घरों में कनेक्शन जोड़ दिया था। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि अवर अभियंता परतावल कमलेश कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments