राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शहीद मंगल पांडेय इंटरमिडिएट कालेज नगवा में शुक्रवार को दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने छात्र, छात्राओं को साइबर अपराध व कठिन परिस्थितियों में धैर्य विवेक एवं संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें तथा छात्र-छात्राओं के साइबर अपराध के बारे में पूछे गए सवाल को विधिवत समझते
डायल 112,1076,1090 ,102,108,1930 में फोन करके मदद प्राप्त करें साइबर क्राइम के सम्बंध में बताया गया एवं साइबर ठगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल्स रिसीव न करने के बारे में बताया गया। उक्त अवसर पर राज कुमार, सिपाही शशिकांत भारती, सिपाही अभिजीत पटेल, सिपाही प्रेम कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments