शुभारंभ एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा मशाल जलाकर किया गया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज/कोठीभार
फणींद्र मिश्रा, संजय अग्रवाल
जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के भुजौली स्थित एस.के.एस.डी. स्कूल में बुधवार को स्पोर्ट मीट-2023 का शुभारंभ एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। स्पोर्ट मीट - 2023 में स्कूल के चार हाउस (ग्रीन हाउस, रेड हाउस, येलो हाउस और ब्लू हाउस) के बच्चों ने अलग-अलग खेलों में भाग लिया है।आज के इवेंट की शुरुआत 200 मीटर लड़कों की दौड़ के साथ हुआ, इस रेस में प्रथम स्थान पर गौरव चौबे रेड हाउस, द्वितीय स्थान पर अभिषेक यादव और तृतीय स्थान पर कवि पटेल ग्रीन हाउस से विजयी हुए, उसके बाद 50 मीटर छोटे बच्चों की दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रिंस कुमार येलो हाउस, द्वितीय स्थान पर अंशू यादव ग्रीन हाउस और तृतीय स्थान पर हर्षित दुबे ग्रीन हाउस से विजयी हुये, इसके बाद बच्चों का फ्रॉग रेस, सैक रेस, भाला फेंक और लंबी कूद खेल सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बैजनाथ सिंह, स्कूल के निदेशक आशुतोष सिंह, प्रबंधक प्रशांत सिंह, उप प्राचार्य दीपक जायसवाल, शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार के साथ रेफरी आलोक मिश्रा और शिक्षक आलोक त्रिपाठी, अभय सिंह, सौरभ सिंह, दीपेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, दिलीप जायसवाल, विशाल शर्मा, शिवालिका सिंह, स्मिता जायसवाल, करीश्मा चौधरी, सोनाली जायसवाल, मुस्कान जायसवाल, प्रिया खरवार, ख़ुशी जायसवाल, कंचन उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति के मौजूद रहे, वही मंच का संचालन अध्यापक सौरभ सिंह और शिवालिका सिंह ने किया।
0 Comments