राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। 12460 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने के सम्बंध में विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से दूरभाष पर वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे नें कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि लगभग छः माह से अधिक समय होने के उपरांतज भी विभागीय औपचारिकता पूरी नहीं की जा सकी और छः माह से अधिक समय से नवनियुक्त शिक्षक विना वेतन के शिक्षणकार्य करने के लिए बाध्य हैं जिनके समक्ष जीवन यापन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है जिसे एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है और यथाशीघ्र वेतन भुगतान संबंधित आदेश निर्गत नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करने के लिए बाध्य होगा। डॉ. चौबे ने बताया कि अधिसंख्य शिक्षकों का सत्यापन प्राप्त होने की दशा में भी वेतन भुगतान आदेश लंबित होना दुर्भग्यपूर्ण है। जिलाध्यक्ष से दूरभाष पर वार्ता के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने आश्वस्त कराया कि संगठन को आंदोलित होने की परिस्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी और सोमवार से पूर्व तदसम्बन्ध में जिन शिक्षकों का ऑफ लाइन या ऑनलाइन सत्यापन होचुका है का वेतन भुगतान आदेश निर्गत कर दिया जाएगा।
0 Comments