https://www.purvanchalrajya.com/

दीपावली पटाखा के आड़ में बदमाशों ने देसी तमंचा से झोंका फायर, युवक की बाल बाल बची जान

पुलिस ने एक 315 बोर का देसी तमंचा व चार कारतूस जिंदा व एक खोखा बरामद किया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (उप संपादक ठाकुर सोनी की रिपोर्ट)

गोरखपुर/बांसगांव गोरखपुर के बांसगांव थाना अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर खास निवासी अजय मौर्य उर्फ सरदार पुत्र रामजीत मौर्य के ऊपर रात करीब 10 बजे बोलोरो व बाइक सवार बदमाशों ने सरदार मौर्य के ऊपर  ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गलीमत रही सरदार मौर्य ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई अजय मौर्य कोतवाली बांसगांव थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए बताया कि रात करीब दस बजे कुलदीप मौर्य पुत्र राम लौट मौर्य निवासी भरोहिया कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर हमारे गांव के रमेश मोर्य पुत्र दूधनाथ मोर्य निवासी हरिहरपुर के घर में घुस गया और अंदर घुसकर दरवाजा खटखटाने लगा मैंने उससे पूछा तो वह पीछे घूम कर देसी तमंचा निकाल कर मुझे जान से मारने की नीयत से दौड़कर हमारे ऊपर फायर कर दिया और बोला कि उसको तो मारने ही आया हूं और तुमको भी अब मार दूंगा किसी तरह मै बच गया और गोली मेरे बगल से निकल गई तत्काल मैंने उसके हाथ को पकड़ शोर मचाने लगा घर के बगल में लक्ष्मी पंडाल में पूजा चल रहा था आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़े और पीछे से उसको पकड़ लिए और डायल 112 को फोन कर पुलिस को सौंप दिए अजय मौर्य बताया कि पंदरह मिनट बाद कुलदीप मौर्य के तीन लोग चार पहिया वाहन नंबर युपी 51बी एम 4655 मेरे दरवाजे पर पहुंचे जान से मारने की धमकी देते व देसी तमंचा लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। 

    

Post a Comment

0 Comments