https://www.purvanchalrajya.com/

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, ग्रामीण नाव से ही कही जाय

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी युवक की मंगलवार शाम बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दुबहड़ थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी सुरेश चौबे पुत्र पारस चौबे उम्र (45) मंगलवार की शाम बाढ़ के पानी में डूबने लगे जिसे देख ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए बाढ़ की पानी से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची दुबहड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चले की मृतक अपने गांव पर रहकर कृषि कार्य करते थे। मृतक को तीन बेटियां और एक बेटा है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया वही मृतक के परिजनों को रो रो के बुरा हाल था। इस दौरान दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील का जनता पालन करे। बाढ़ के पानी में जाने से बचे नाव की मदद से ही कही निकले।

Post a Comment

0 Comments