https://www.purvanchalrajya.com/

परिवहन मंत्री के आरोपों पर बसपा नेता बोले- जिले का विकास कीजिए

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के कटहल नाला पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने नए पुल को लेकर मंगलवार रात राजनीतिक बवाल शुरू हो गया। बिना उद्घाटन के पुल पर यातायात शुरू होने की जानकारी मिलते ही प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को फटकार लगाई। उन्होंने इस मामले को लेकर बसपा और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह पर भी आरोप जड़े।मंत्री के आरोपों पर बसपा विधानमंडल दल के नेता व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "अगर हम आरोप लगाने और प्रमाण देने लगेंगे तो किसी को छुपने की जगह नहीं मिलेगी। हम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निराधार हैं। मंत्री जी को अगर पुल से शिकायत है तो भारत सरकार से बात करें, ये नेशनल हाईवे का मामला है।"विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुल के उद्घाटन को लेकर कभी कोई बात नहीं की। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर मैं जाकर उद्घाटन कर देता तो शायद बात और होती। वैसे भी उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे, ये विभाग उन्हीं के पास है। मुझे न उद्घाटन से मतलब है, न राजनीति से, हम तो सिर्फ यही चाहते हैं कि जिले का विकास हो।"विधायक ने मंत्री पर आरोप लगाया कि जब भी रसड़ा के लिए कोई परियोजना प्रस्तावित होती है, तो उसे रोकने की कोशिश होती है। उन्होंने कहा, "जितिन प्रसाद मंत्री थे तो ये जाकर कहते थे कि रसड़ा में प्रोजेक्ट मत दीजिए। अब बताइए, क्या रसड़ा पाकिस्तान में है? क्या वहां की जनता को हक नहीं है?"बसपा विधायक ने जिले के विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा, "मंत्री जी कुछ अपना भी गिनाएं। मैं तो आग्रह करता हूं कि पूरे जिले में हुए कार्यों की जांच हो जाए, तब दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। जांच कराएं और सच्चाई सामने लाएं।"अपने बयान के अंत में उमाशंकर सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "जिस दिन हमने आरोप लगाने और सबूत देने शुरू कर दिए, उस दिन बहुत कुछ उजागर होगा। फिर किसी को छुपने की जगह नहीं मिलेगी।"

Post a Comment

0 Comments