वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन बैनर तले प्रधानमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे फेरी पटरी ठेला व्यवसायिगण
* प्रधानमंत्री ने 286 स्ट्रीट वेंडरों को दिया दीपावली उपहार
* प्रधानमंत्री चाहते हैं फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का उत्थान : अभिषेक निगम
* स्ट्रीट वेंडर की आजीविका में प्रतिदिन इजाफा चाहते हैं प्रधानमंत्री : अभिषेक निगम
* भाजपा सरकार में बढ़ा फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों का सम्मान : अभिषेक निगम
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में दिनांक 20 अक्टूबर 2024, दिन मंगलवार दोपहर 2:30 बजे, स्थान – इंग्लिशिया लाइन जवाहरलाल नेहरू मार्केट,कैंट, वाराणसी से बड़ी संख्या में एक जुट होकर ढोल नगाड़ों संग विशाल जुलूस प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल सिगरा स्टेडियम पहुंचा।
राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम ने स्ट्रीट वेंडर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रो पूअर विकास परियोजना के अंतर्गत सारनाथ में 286 स्ट्रीट वेंडर को आधुनिक मॉडल कार्ट प्रधानमंत्री द्वारा प्राप्त होना मानो जैसे दीपावली का उपहार मिलना है, वहीं दूसरी ओर टाउन हॉल, मैदागिन में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को दुकान दिया जाना फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के मान – सम्मान व रोजगार को बढ़ावा देगा।
विशाल जुलूस में मुख्य रूप से राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, गौरव प्रकाश,सुभाष भारद्वाज,शीला देवी, पार्वती देवी,अस्पताली सोनकर,नखड़ू सोनकर,विकाश यादव,कमलेश जायसवाल,प्रदीप कुमार,राजू शर्मा, मनोज सोनकर,नूर मोहम्मद,पूजा रामलख्यानी,मुन्ना साह,अजीत पांडेय, विजय यादव, चंदन साह,दीपू कनौजिया,
समेत हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं पथविक्रेतागण शामिल हुए
0 Comments