पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय उद्योग समिति, स्वरोजगार बंधु, एकल मेज व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति, इन्वेस्टर सबमिट में हस्ताक्षरित एमओयू के क्रियान्वयन,स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा, सुरक्षा फोरम,औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था और उद्यमियों की समस्याओं संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
उद्यमी मित्र ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के अंतर्गत जीबीसी हेतु जिले की 36 इकाइयां तैयार हैं।तीन और उद्यमियों से इस संबंध में बातचीत चल रही है। उद्यमियों ने मिनी औद्योगिक स्थान बनरही में बने नालियों से पानी निकास का मुद्दा उठाया जिसका पानी किसानों के खेतों में जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग के माध्यम से इस समस्या के निदान के लिए कार्यदायी संस्था यूपीएसआईएस और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। उद्यमियों द्वारा मुद्दा उठाए जाने और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला उद्यान अधिकारी ने केंद्र सरकार द्वारा संचालितपीएम एफएमई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी। उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर ऋण के रूप में प्रदान की जाने वाली राशि का 40% सब्सिडी प्रदान किया जाएगा और जहां पर उद्यम स्थापित किया गया है वहां पर सोलर प्लांट लगवाने पर महिला के नाम से आवेदन होने पर 90% की सब्सिडी और पुरुषों के लिए 60% तक की सब्सिडी मिलेगी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन स्तर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, उपायुक्त उद्योग मायाराम सहित जनपद के उद्यमी मौजूद थे।
0 Comments