पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज के जिला पंचायत सभागार में आयोजित जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह और अतिविशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।समारोह में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने सभी पत्रकारों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की महत्ता पर जोर देते हुए, उन्हें अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिकता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए, पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता समाज को सूचित करने और भ्रष्टाचार को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और संतुलित समाचार प्रस्तुत करने की अपील की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को दिशा देने में सहायक है। कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने समाज की भलाई और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह में इस दौरान संरक्षक सुनील श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मद्धेशिया अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव,महामंत्री विनय नायक, विपिन श्रीवास्तव राजेश वैश्य ,उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, अर्जुन कुमार मौर्य, हुदा खान, आकाश तिवारी, विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह, कैलाश सिंह,जय कृष्ण उपाध्याय, हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
0 Comments