https://www.purvanchalrajya.com/

जाली नोट देकर खरीद रहा था मछली दुकानदारों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

ठूठीबारी/ महराजगंज

ब्यूरो चीफ अपराध अनिल जायसवाल व पलटू मिश्रा


महराजगंज के ठूठीबारी कस्बे में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एक जालसाज को जाली नोट देकर मछली खरीदने की कोशिश करना भारी पड़ गया। व्यापारियों ने जाली नोट और पुराने नोट की बड़ी खेप के साथ बाइक सवार युवक को पकड़कर स्थानीय कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुधवार को ठूठीबारी कस्बे के मेन मार्केट में स्थित पकली मंडी में मथुरा सहानी की दुकान पर दो युवक मछली खरीदने पहुंचे। जब उन्होंने भुगतान के रूप में नोट दिए, तो दुकानदार को नोटों के जाली होने का संदेह हुआ। इस बीच, बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और जालसाज युवक ने अपने आपको मीडिया कर्मी बताकर धौंस जमाने की कोशिश की। व्यापारियों ने जालसाज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी के पास से ये हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से भारतीय जाली मुद्रा के 500 रुपये के 10 नोट (5000 रुपये), पुराने भारतीय 500 रुपये के 90 नोट (45000 रुपये), पुराने भारतीय 1000 रुपये के 99 नोट (99000 रुपये) और नेपाली जाली मुद्रा के 1000 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम राम विनोद शर्मा पुत्र स्वर्गीय जनार्दन शर्मा निवासी हरिहरपुर थाना सिंदुरिया बताया।

इस बावत पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जाली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नोटबंदी के बावजूद बड़ी संख्या में पुराने नोट और जाली मुद्रा की बरामदगी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Post a Comment

0 Comments