https://www.purvanchalrajya.com/

वन विभाग के ड्रोन कैमरे में नहीं दिखा तेंदुआ


पूर्वांचल राज्य  समाचार,महराजगंज 

उपसंपादक ठाकुर सोनी व  पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र


जनपद महराजगंज के नौतनवा के ग्राम रामनगर में आतंक के पर्याय बने तेंदुए की तलाश में वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद लेनी शुरू कर दी है। इस बाबत बुधवार को कई चरणों में रामनगर से सटे जंगल क्षेत्र व खेतों की ओर कैमरे की मदद से तेंदुए की टोह ली जाती रही, लेकिन उसकी झलक तक नहीं मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना रहा कि बुधवार की सुबह तेंदुए जंगल में नजर आया था, लेकिन वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। बीते 25 अगस्त केा गोभी के खेत में पानी चला रहे किसान विरेन्द्र को घायल करने वाला तेंदुआ सोमवार की देर शाम धान के खेत में सिंचाई कर रहे किसान नंदकिशोर यादव को दौड़ा लिया था। शोर मचाकर भागते हुए किसान ने किसी तरह अपनी जान बचाई। शोर सुनकर लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। वन विभाग की टीम दस दिनों से खौफ की वजह बने तेंदुए की तलाश में कांबिंग में जुटी रही। दिन में नजर न आने वाले तेंदुए की रात को दहाड़ लोगों को परेशान कर रही है। यही वजह है कि तेंदुए की टोह लगाने के लिए वन विभाग ने ड्रोन की मदद ली है।


तेंदुए का खौफ बरकरार, दहशत में ग्रामीण

_____

ग्राम रामनगर में तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की टीम भले ही निगरानी में जुटी है, लेकिन ग्रामीणों के अन्दर से तेंदुए का खौफ जाने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण जयराम, राधे, शेषमन, बेचन, रामचंद्र, राधेश्याम, रामहित, संतराम, बलराम, ज्ञानमती, जसमति, रुक्मणि, चनाजोता, विजय, अशोक, केशव, राकेश, सुरेन्द्र, शिवनाथ आदि ने बताया कि तेंदुए के डर से किसान लाठी-डण्डा लेकर समूह में अपने खेतों की तरफ जा रहे हैं। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। रात में तेंदुए की दहाड़ लोगों को परेशान कर रही है।

Post a Comment

0 Comments