पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,आज दिनांक 12,9, 2024 को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सदर विधानसभा की एक आवश्यक बैठक विधानसभा अध्यक्ष नौशाद आलम की अध्यक्षता में एवं देवेंद्र प्रताप शाही सदर विधानसभा प्रभारी एवम निर्मेष मंगल के नेतृत्व में संपन्न हुई ।बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव केशव प्रसाद जायसवाल ने किया बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल है महंगाई चरम सीमा पर है प्रदेश में लूट, हत्या ,बलात्कार चरम सीमा पर है श्री आलम ने आज कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष अभी से लग जाएं।अपने-अपने ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करें तभी 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। समाजवादी पार्टी गरीब, मजलूम एवं किसानों की पार्टी है बैठक में विधानसभा सदर प्रभारी श्री शाही जी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जो सरकार जन विरोधी है उसे बदल देना चाहिए। शाही जी द्वारा जिन व्यक्तियों को सदस्यता दिलाया गया जो इस प्रकार है मिनहाज अंसारी,अब्दुल्लाह अंसारी, नंदू गौड़,इमरान अंसारी, किशन विश्वकर्मा, असलम खान, दिव्यम पांडे, इजराइल अंसारी, अफरोजआलम, सफीक अली, दीपक आजाद आदि सभा को संबोधन के क्रम में जिला महासचिव समसुद्दीन अली, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम युवजन सभा जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी, जिला सचिव अमरनाथ यादव एवं अरविंद यादव, पप्पू यादव, राजाराम भारती आदि बैठक में विधान सभा उपाधायच फिरोज आलम, सुदेश पटेल, जोखन यादव, शैलेंद्र यादव, मृत्युंजय यादव, लकी, हैदर अली, नरेंद्र भारती एवं शिवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
0 Comments