पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ
जिले के गौल्हौरा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाईजोत में एक पुत्र ने पिता की हत्या कर दिया। आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब 10 बजे 56 बर्षीय राजकुमार पुत्र रमई अपने पुत्र विजय कुमार को शराब न पीने को डांट रहा था। गुस्से में आकर पुत्र विजय कुमार ने शराब के नशे में अपने पिता राजकुमार को पड़े ईंट से मार दिया, जिससे सीने में भयंकर चोट आयीं, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयीं। तत्पश्चात पुत्र विजय कुमार खुद आत्महत्या का प्रयास करने लगा तो परिजनों ने उसकी जान बचायीं। पुत्र द्वारा पिता की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची गोल्हौरा पुलिस और फॉरेनसिक टीम आनन-फानन में पहुंची और जांच मे जुट गयीं। पुलिस ने पुत्र को हिरासत में ले लिया और शव कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस सिद्धार्थनगर भेज दिया। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह ने बताया कि पुत्र विजय कुमार को हिरासत में लिया है और शव कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस सिद्धार्थनगर भेज दिया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments