पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के दिउली (चंद्रपुरा) गांव के हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी। बांसडीहरोड बाजार के समीप होने के कारण खबर तेजी से फैली तो मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने युवक के शव की जांच की तो उसके शव की बुरी हालत और दुर्गंध से पता चला कि उसे मरे दो तीन दिन से अधिक समय बीत चुका है। मृतक की पहचान बिट्टू सिंह पुत्र ललन सिंह थाना महनार जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई। आस पास के लोगों ने बताया कि मृतक बांसडीहरोड बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। मृतक काफी नशे का आदि था जिसके कारण बीते तीन चार दिनों से उसके वहां पड़े रहने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने इसे लेकर पुलिस को फोन किया। पुलिस की सूचना पर पहुचीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित नमूने एकत्र किये। इस संबंध के प्रभारी थानाध्यक्ष बांसडीहरोड मुन्ना लाल यादव ने बताया कि युवक के शव पर किसी प्रकार के चोट आदि के निशान नही मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण भी स्पष्ट हो पाएगा।
0 Comments