https://www.purvanchalrajya.com/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिले के आला अफसर पहुंचे डीह गंजारी गांव, दिए आवश्यक दिशा निर्देश



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सेवापुरी

सेवापुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 सितम्बर को सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव में होने वाले जनसभा और पूर्वांचल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर  मंगलवार को दोपहर बाद  जिला अधिकारी एस.राज लिंगम पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन सहित अन्य मातहतो के साथ पहुंचे गंजारी गांव पहुंचे जहां प्रधानमंत्री का आगामी 23 सितंबर को जनसभा होनी है सभा स्थल का निरीक्षण किया और  विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को सभा स्थल के आसपास से विद्युत तार  पोल के साथ जिम्मेदारों को पेड़ो को हटाने  का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पब्लिक पार्किंग, वीआईपी एंट्री,हेलीपैड,मंच के स्थान का निर्धारण मीडिया गैलरी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया।वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के पिछले वाजिदपुर दौरे के दौरान बरसात का पानी पंडाल में जाने से हुई समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि पंडाल इस तरह से बनाया जाए की बरसात का पानी पंडाल में न घुस सके  तथा प्रधानमंत्री के मंच तक पहुंचाने के लिए रूट निर्धारण करने का भी निर्देश दिया प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में  काफी उत्साह देखा जा रहा है। और लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्टेडियम के शिलान्यास का कार्यक्रम होने के बाद स्टेडियम के निर्माण में तेजी आएगी और क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर एसडीएम राजातालाब डीपी गोमती जोन विक्रांत वीर एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


Read more_

Post a Comment

0 Comments