मौजूद रहे जिले के आला अफसरान सहित क्षेत्रीय सांसद
पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे सत्यम ने दिया मुखाग्नि
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (राजीव शंकर चतुर्वेदी)
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दीघार गांव निवासी तथा सीआरपीएफ में अरुणाचल-असम प्रदेश सीमा पर तैनात जवान की हत्या बाइक सवार बादमाशों ने चाकू मारकर कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही जवान का शव उसके पैतृक गांव रामपुर दीघार पहुंचा पूरे क्षेत्र से लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुबह से जिले के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द मृतक जवान सुनील के घर पर जमे रहे तथा परिवार वालो को ढांढस बंधाते रहे। इस बीच सी आर पी के आई जी सतपाल रावत के साथ डी आई जी सुरेंद्र चौधरी, कमांडेंट अनिल वृक्ष, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के साथ निरीक्षक विष्णु कांत दूबे के साथ भारी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान मौजूद रहे। अंतिम संस्कार हुकुम छपरा घाट पर किया गया जहां मुखाग्नि बड़े बेटा सत्यम ने दिया। वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी। शव यात्रा के दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा सुनील तेरा नाम रहेगा, के साथ गांव के युवाओं ने नारा लगाते हुए गंगा घाट पर गए। अंतिम संस्कार के दौरान सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बताते चले की असम-अरूणाचल प्रदेश सीमा पर सीआरपीएफ जवान सुनील अन्य कर्मियों के साथ सादे वेश में उक्त स्थल पर ड्यूटी पर तैनात था।इसी बीच बाइक से पहुंच दो बादमाशों ने सुनील को चाकू मार दिया। घटना के पश्चात बाइक सवार बादमाश फरार हो गये।सुनील को आनन-फानन में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिस इलाके में उन्हें चाकू मारा गया, वह सीमा पर असम के तिनसुकिया में माधापुर बाजार के पास था।
पिता ने बोला मेरा बेटा कर्तव्य पथ पर हुआ शहीद
पिता रामनाथ ने बताया कि मेरा लड़का अरूणाचल प्रदेश में सीआरपीएफ में काम करता था। वहां उसकी ड्यूटी इंटेलिजेंस में थी।वह सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहा था।दो बादमाशों से मुठभेड़ में हमारा लड़का शहीद हो गया।बताया कि घटना की सूचना कल शाम करीब 6 बजे बटालियन से मोबाइल द्वारा हमें मिली। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के बदमाशों लड़ते हुए शहीद हो गया। मुझे अपने बेटे पर नाज है। कहते हुए उनकी आंखे भर गई। इस मौके पर एस डी एम आत्रेय मिश्र, सी ओ मुहम्मद उस्मान, रेवती थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रामगढ़ चौकी प्रभारी अजय यादव के साथ हजारों की भीड़ मौजूद रही।
0 Comments