राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। एसओजी, उभांव व नगरा थाने के पुलिस की संयुक्त कारवाई में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले व चोरी के जेवरातों को खरीदने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरातों को खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाशों द्वारा गोली भी चलाई गई जिसमें नगरा थानाध्यक्ष बाल बाल बचे। पुलिस ने मुठभेड़ में लूट करने वाले गिरोह के शातिर अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शत्र, कारतूस तथा चोरी की दो मोटर साइकिल व सात मोबाइल, दो मंगल सूत्र बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना नगरा से सम्बन्धित वांछित व अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक अपने फोर्स एसओजी प्रभारी अजय साहनी मय टीम के साथ मालीपुर के पास मौजूद थे। मुखबीर ने सूचना दिया कि कुछ बदमाश जो आपके थाना नगरा और थाना उभांव में पहले भी लूट की घटनाये कर चुके हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नेछुआडीह फायर सर्विस के बगल में खेत में बैठे योजना बना रहे हैं, जल्दी करने पर पकडे जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम नेछुआडीह फायर सर्विस के पास पहुँची। मुखबिर ने खेत के अन्दर बैठे हुए बदमाशो की तरफ इशारा करके बताया कि सामने जो घेरा बनाकर बदमाश बैठे दिखाई दे रहे है ये वही बदमाश हैं। पुलिस टीम ने घेरा बन्दी कर बैठे हुये बदमाशो को घेर लिया। इतने में एक बदमाश ने जोर से कहा भागो पुलिस आ गयी है और पास खडी मोटर साइकिलें लेकर सभी भांगने का प्रयास करने लगे। अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशो के बीच से आवाज आयी भागो मारो पुलिस वाले हैं। इतना कहते ही एक बदमाश ने पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से एक फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और वे बाल बाल बज गये । इसके बाद पुलिस टीम ने पुनः साहस दिखाते हुए एकाएक घेर कर सभी बदमाशों सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा, अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती को पकड़ लिया। इनके कब्जे सेएक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, सात मोबाइल व दो मोटर साइकिल बरामद हुई । पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ही इन अभियुक्तों द्वारा लूट के सोने के जेवरात खरीदने वाले सोनार पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ दो मंगलसूत्र बरामद हुआ ।
0 Comments