https://www.purvanchalrajya.com/

आर पी आई सी स्कूल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। पूर्वांचल राज्य महाराजगंज।

 


 महाराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में मंगलवार को एक गेस्ट हाउस में आरपीआईसी स्कूल द्वारा प्रतीभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद की वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।बीएसए रिद्धि पांडेय और डीआईओएस प्रदीप शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल अच्छी नौकरी पाना नहीं, बल्कि बेहतर समाज बनाने में योगदान करना है।इंटरमीडिएट में पूजा वर्मा, मोहिनी सिंह, शुभम कुशवाहा और अभिषेक मद्धेशिया को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में शालिनी सिंह, अंशिका सिंह, अमृत तिवारी, अभय जायसवाल, आदित्य कुमार, चंदन चौरसिया और शिवम कुशवाहा को पुरस्कार मिले। अन्य मेधावी छात्रों को भी मेडल से नवाजा गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अधिकारयों को विज्ञान तकनीक दिखाई इंटरमीडिएट में पूजा वर्मा, मोहिनी सिंह, शुभम कुशवाहा को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अधिकारयों को विज्ञान के तकनीकों से रूबरू भी कराया।

कॉलेज के निर्देशक डॉ. पंकज तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में महंथ संकर्षण रामानुज दास, अवधेश चौबे, , बृजेश पांडेय, ओ. ए. जोसफ, कृष्णमुरारी सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रमोद , विवेक चौरसिया, प्रतीक श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला शाहित अभिभावक एवं विद्यालय के परिवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments