https://www.purvanchalrajya.com/

सहयोग, निष्ठा व समपर्ण के लिए रखे जाएंगे याद: बीएसए



सेवानिवृत्त होने पर भावुक माहौल में वरिष्ठ लिपिक अजय पांडे को दी गई विदाई


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में 36 वर्षों तक अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता व विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ लिपिक अजय पांडे के सेवानिवृत्त होने के पर सोमवार को कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान वातावरण भावुकता से भरा रहा, कई शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके।

इन लोगों उनके साथ बिताए अनुभवों का साझा किया। उनकी कार्यशैली को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि अभिनन्दन चित्र का नहीं चरित्र का होता है। प्रशंसा व्यक्ति का नहीं व्यक्तित्व का होती है। वे न केवल एक कुशल सहयोगी थे, बल्कि पूरे विभाग के लिए प्रेरणा के स्रोत भी रहे हैं। बीएसए मनीष सिंह ने कहा कि अजय पांडे जैसे कर्मठ, ईमानदार और संवेदनशील व्यक्ति की सेवाएं विभाग के लिए अमूल्य रही हैं। उनका स्नेह, सहयोग और कार्य के प्रति समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। वह अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते थे।

उन्होंने अपनी सेवा यात्रा में अनुशासन, नीतिनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण व सुचिता के जिन उच्च मानदंडों को स्थापित किया वे वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत रहेगें। इसका व्यवहार सदैव सौम्य, मर्यादित व सहयोगपरक रहा है। विदाई भाषण में भावुक होते हुए श्री पांडे ने कहा कि यह विभाग मेरा दूसरा घर रहा है। यहां के हर साथी के साथ मेरे जीवन की यादें जुड़ी हैं। मैं यहां से बहुत कुछ सीखकर जा रहा हूं। समारोह के अंत में उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किया गया।  इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पांडे, राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह, असीमानंद सिंह, बलवंत सिंह, संजय कुंवर आदि थे।


Post a Comment

0 Comments