https://www.purvanchalrajya.com/

नव निर्वाचित अध्यक्ष का अधिवक्ता समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार बलिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र का सम्मान समारोह शनिवार की शाम बबुआपुर स्थित योगी बाबा के मैदान में अधिवक्ता अतीश कुमार उपाध्याय के दरवाजे पर अधिवक्ता केशव नारायण उर्फ सुनील पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार बलिया के 07 वी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र के सम्मान समारोह की शुरुआत बलिया कोर्ट से आए सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह को शुरुआत करते हुए नव निर्वाचित श्री मिश्र ने कहा कि मैं अपने अधिवक्ता भाइयों व निर्दोष लोगों के लिए हमेशा लड़ता रहता हूँ इसलिए मेरे भाइयों ने मुझे एक बार नहीं बल्कि सातवीं बार अध्यक्ष बनाया है। मैं हमेश गरीब,असहाय व निर्दोष लोगों के लिए लड़ता रहूंगा।उन्होंने कहा कि परिवार न्यायालय को फिर से सिविल कोर्ट में लाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा तथा न्यायालय की कार्य प्रणाली में सुधार भी होगा।उन्होंने अधिवक्ता सुनील पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज सुनील पांडेय एक चमकता सितारा है मुझे विश्वास है कि ये सितारा एक दिन सूरज बन कर पूरे समाज को प्रकाशित करेगा।क्यों कि सुनील में एक अधिवक्ता के सारे गुण है जो अपने क्लाइंट को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। अधिवक्ता हरदयाल सिंह यादव ने समाज में हो रहे अन्याय पर बोलते हुए कहा कि जब किसी को कही न्याय नहीं मिलता है तो वह न्यायालय की शरण में जाता है। जहां एक अधिवक्ता जी जान लगा कर उसे निर्दोष साबित करता है। वही अन्य अधिवक्ताओं में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।इस मौके पर अधिवक्ता त्रिदेव तिवारी, एडवोकेट प्रमोद पांडेय, मुकेश पांडेय, संजय राव, पंकज गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पांडेय,प्रधान बिगही छितेश्वर तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि बच्चा सिंह, थानाध्यक्ष दुबहर मिथिलेश कुमार, बसुधरपाह चौकी प्रभारी औरंगजेब ख़ाँ, समाज सेवी सुभाष मिश्र, गुड्डू पांडेय, पिंटू मिश्र, अनिल सिंह, विनय पांडेय सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता ने किया।

Post a Comment

0 Comments