https://www.purvanchalrajya.com/

शाह और योगी ने लखनऊ में बांटे नियुक्ति पत्र, जनपद के सभी थानों में लाइव प्रसारण

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। लखनऊ में 15 जून को उत्तर प्रदेश पुलिस नव चयनित पुलिस को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नव चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बलिया पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा। जनपदीय पुलिस लाइन और अन्य शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे। जनपद के सभी थानों में दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इससे पहले, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बलिया से 1,043 चयनित अभ्यर्थियों को 25 बसों में लखनऊ के लिए रवाना किया था। ये सभी अभ्यर्थी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments