https://www.purvanchalrajya.com/

नलकूप विभाग में इंजीनियर के अराजकतत्वों ने की पिटाई, एफआईआर के लिए दी तहरीर



*एडीएम और सीडीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों ने कहा संबंधित पर होगा एफआईआर*

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। नलकूप विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात अमरनाथ यादव को मंगलवार की दोपहर कुछ अराजकतत्वों ने उनके कार्यालय में घुसकर मारा-पीटा गया। इस मामले पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दिया गया, लेकिन कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर अराजकतत्वों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो बुधवार से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कोतवाली में दिए तहरीर में उल्लेख किया गया है कि नलकूप खण्ड द्वितीय, बलिया के कार्यालय में तैनात अवर अभियंता अमरनाथ यादव से ठेकेदार निर्भय सिंह एवं रोहित सिंह निवासी हरपुर, मिड्ढी बलिया द्वारा नलकूप का कार्य जबरदस्ती कराए जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस सम्बन्ध में अवर अभियन्ता द्वारा उच्चाधिकारियों से बात करने के लिए कहा गया। जिस पर ठेकेदार निर्भय सिंह एवं रोहित सिंह भड़क गए और जातिसूचक व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। जब विरोध किया गया तो उन लोगों द्वारा अवर अभियंता अमरनाथ यादव जो वर्तमान में इले. एण्ड मैके. डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला मंत्री भी है। उनको लात घूसों से मारा-पीटा गया एवं ईंट से मुंह पर वार किया गया। इसके अलावा कार्यालय में सबके सामने उनका कपड़ा फाड़ दिया गया। किसी तरह से अवर अभियन्ता द्वारा भागकर तथा नलकूप खण्ड के कर्मचारियों के बीच-बचाव से अपनी जान बचाई गयी। इसके बाद तत्काल 112 डायल कर कार्यालय में पुलिस बुलाई गयी। वही थाना कोतवाली पीड़ित अवर अभियन्ता एवं कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई। कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में एडीएम और सीडीओ से मिला जिस पर दोनों अधिकारियों ने पूरी तरह आश्वस्त किया कि संबंधित पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments