https://www.purvanchalrajya.com/

बोलेरो और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज /घुघली

पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग पर प्रकाश साड़ी सेंटर के पास करीब तीन बजे एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार इम्तियाज अली उर्फ मुन्ना (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार श्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भयावह था कि स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की।


खबर के अनुसार, मृतक इम्तियाज अली सिद्धार्थनगर जिले के उसका बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के निवासी थे। उनके पिता का नाम रोजन अली है। वहीं, घायल श्याम, सिद्धार्थनगर के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के टाडिया बाजार गांव के निवासी हैं और उनके पिता का नाम त्रिवेणी है। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इम्तियाज अली को मृत घोषित कर दिया। श्याम की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक इम्तियाज अली के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज किया जाएगा और फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं इम्तियाज अली की मौत से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  इस हादसे ने न केवल दो परिवारों को प्रभावित किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज कर दी है।


Post a Comment

0 Comments