पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना खंडी चौरा स्थित शुक्रवारी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक छोटी बच्ची अपने बड़े भाई के साथ बाजार में आई और अचानक गुम हो गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और स्थिति को समझने का प्रयास करने लगे।
स्थानीय लोगों में से ही किसी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के परिजनों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर बाद बच्ची का बड़ा भाई बाजार में पहुंचा और अपनी बहन को अपने साथ सुरक्षित घर ले गया।
बच्ची की पहचान पिपरा मुंडेरी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई की बदौलत बच्ची को सुरक्षित परिजनों से मिलाया जा सका, जिससे सबने राहत की सांस ली।
0 Comments