पुलिस मुठभेड़ में अपराधी के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात करीब 1.20 बजे बहादुरपुर के समीप मूठभेड़ में अपराधी अनिल यादव के पैर में गोली मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। वही साथी भाग रहे अभियुक्त सतीश यादव को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। इसके साथ ही बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दाव, तमंचा, दो कारतूस एवं संदिग्ध बाइक बरामद किया। इसके अलावा महिला समेत दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस प्रकार पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटना अवैध संबंध के कारण पत्नी द्वारा प्रेमी व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कारित की गई। जिसका दो हाथ व दो पैर खरीद घाट के पास बगीचे में पालीथिन में पत्ते से ढका मिला था। इसके अगले दिन कुछ दूरी पर कुए में धड़ मिला था।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 10 मई 2025 को श्रीमती माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार ने अपने पति देवेन्द्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। वही 12 मई 2025 को माया देवी की पुत्री अम्बली गौतम ने अपने पिता देवेन्द्र कुमार के हत्या अपनी माँ माया देवी व उसके सहयोगी अनिल यादव आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था, तभी 12 मई 2025 को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने अभियुक्त माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खड़सरा थाना खेजुरी व वर्तमान पता निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया व मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार निवासी बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ अभियुक्ता ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पति देवेन्द्र कुमार की हत्या कर उसके शरीर के विभिन्न अंगों को अपने सहयोगियों के साथ छिपाने की बात बताई गई। अभियुक्ता माया देवी व मिथिलेश पटेल की निशानदेही पर मृतक देवेन्द्र कुमार का धड़ खरीद दरौली के सीवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि शव के हाथ व पैर खरीद दरौली सीवान में एक बागीचे में फेंक दिया गया था। जिसे सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 10 मई 2025 को बरामद किया गया था। महिला अभियुक्ता ने अनिल यादव पुत्र सरल यादव, मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार, सतीश यादव पुत्र रामाकान्त यादव द्वारा घटना कारित करना बताया गया। वही शव छिपाने के प्रयोग में बोलेरो को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर बलिया व सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चांदूपाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान टाउन पालिटेक्निक परिखरा जेल के पीछे बहादुरपुर के समीप असलहे से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो अभियुक्त अनिल यादव के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी ने बताया कि मृतक देवेंद्र कुमार सेवानिवृत्त फौजी था। जिसकी पत्नी माया देवी का अनिल यादव से अवैध संबंध चल रहा था। यह पति को जानकारी हो गई थी। जिसे पत्नी ने प्रेमी व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पहले फौजी को वाहन में बैठाकर ले गए और जहर खिलाया। इसके बाद शरीर को छह हिस्सों में निर्दयी पूर्वक काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। 10 मई को खरीद घाट के पास स्थित त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर सबसे पहले पुलिस को मिले थे। इसके अगले दिन कुछ दूरी पर कुएं में शरीर के धड़ मिले थे। जबकि सिर घाघरा नदी में बदमाशों ने फेंक दिया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक की दो पुत्रियां है एक गजियाबाद में नौकरी करती है तो दूसरी बलिया रहती है।
0 Comments