पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महाराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज,सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर गांव में राईसमिल के पास मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक संघर्ष में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के संबंध में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला निवासी हरिशंकर कुशवाहा ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि उनका छोटा भाई हरिन्द्र कुशवाहा झनझनपुर में एक दुकान पर चाय पी रहा था, तभी चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया निवासी आरिफ, बदरुजमा, ताजमुहम्मद तथा कुछ अज्ञात लोगों ने बिना किसी कारण के हरिन्द्र से विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने हरिन्द्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार इस घटना में दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरिफ, बदरुजमा और ताजमुहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिंदुरिया थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments