पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या730 पर बसे ग्राम बरवाविद्यापति के फुलवरिया रोड स्थित भठहिया पोखरी में रविवार की दोपहर 3:14 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का उतराता शव मिला जिसे देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश पांडेय ने इसकी सूचना सदर कोतवाल व हल्का उप निरीक्षक अरुण कुमार को दी । सूचना पाकर मौके पर मय हमराही पहुंचे हल्का उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने पोखरे में उतराती महिला के शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया निवासी सरोज पत्नी रामू राजभर ,उम्र 58 वर्ष के रूप में हुई है।घटनास्थल पर पेड़ के नीचे कोल्डड्रिंक की बोतल व अमोनियम फॉस्फेट नामक जहर की खाली पुड़िया , प्लास्टिक का पानी गिलास व एक झोला भी मिला है।समझा जा रहा है कि महिला ने जहर पीकर बेचैनी होने की दशा में पोखरे में पानी पीने की गरज से गई है जहाँ डूबने व दम घुटने व जहर के प्रभाव से उसकी मृत्यु हो गई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिया है। असल जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम होगी।
जानकारी के अनुसार मृतका अपने घर से सुबह ही सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित अपने बहन के यहां जाने की बात कह कर निकली थी । पुलिस की सूचना पर पहुंचे उसके बहनोई रामबदन राजभर ने मृतका की पहचान की और इसकी सूचना उसके पति रामू को दी और मौके पर बुलाया। पुलिस पति और बहनोई से आवश्यक पूछताछ कर जांच में जुटी है।
0 Comments