राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद के शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के मुख्य वरिष्ठ कोषागार अधिकारी आनंद दूबे ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि आनंद दूबे ने कहा कि यह दिवस नर्सों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. आरबीएस पांडेय ने नर्सों को स्वास्थ्य सेवा का आधार स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि नर्स केवल दवाइयां नहीं देतीं। वे मरीजों के उपचार को सरल बनाती हैं। साथ ही रोगियों को मानसिक सहारा देती हैं। वे स्वास्थ्य जागरूकता में भी योगदान करती हैं। कार्यक्रम में कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं ने उपचार से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक अवधेश दूबे, डॉ. विजय प्रताप आर्य और विरेंद्र मोहन तिवारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
0 Comments