पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महाराजगंज /घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज ,जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के जंगल में अवैध कटान रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।जंगल के कीमती पेड़ों का कटान कर जलौनी बना दे रहे हैं ।
जनपद के सोहागी बरवा वन्यजीव प्रभाग लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट में जंगल का कटान रूकने का नाम नहीं ले रहा है । हालांकि बनो के सुरक्षा के लिए बनकर्मी तो लगाए गए हैं। लेकिन जब जंगल में किमती पेड़ बन माफिया काटते हैं और गिराते हैं तो बनकर्मी नहीं जान पाते हैं । लेकिन एकाधदिन बाद बनकर्मियो को पता चल जाता है ।जंगल में कटान हुआ है ।कटान के बचे लकड़ी को कब्जे में लेकर कुछ कोरम्ममपुर कार्रवाई कर सुरक्षित अपने आपको कर लेते हैं ।यहां तक तो कुछ समझ में है रात के अंधेरे में कटान का पता नहीं चलता है । लेकिन दिन के उजाले में देख सकते हैं कि इसी अचलगढ़ बीट से मोटे किमती पेड़ों की कटान कर जलौनी लकड़ी बनाकर सायकिल पर रख गांव में ले जा कर बिक्री कर देते हैं ।जो किमती लकड़ी जलकर राख बन जाती है। जिसका नजारा सायकिल पर जंगल की किमती लकड़ी गांव में जलौनी के लिए ले जा रहे व्यक्ति से देखने को मिल रहा है ।
0 Comments