https://www.purvanchalrajya.com/

नाबालिग अपहृता को लेकर भागने वाले अभियुक्त के विरुद्ध धारा 84 बीएनएस की कार्यवाही



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत बांसडीह प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को थाना बांसडीह में पंजीकृत मुकदमा अपराध धारा-137(2)/87 बी एन एस से संबंधित अभियुक्त मन्नू चौहान उर्फ सूरज चौहान पुत्र रघुनाथ चौहान निवासी वार्ड नं 9 कस्बा रेवती थाना रेवती बलिया के विरुद्ध धारा 84 बी एन एस की कार्यवाही की गयी। उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त जो निरन्तर फरार चल रहे हैं तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिस पर न्यायालय के आदेश पर धारा 84 बी एन एस के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी। यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता हैं तो उसकी चल सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक नीरज यादव के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments