पूर्वांचल राज ब्यूरो
महराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज, एस पी एकेडमी बरवां खुर्द में छात्रा परी मोदनवाल पुत्री मनोज मोदनवाल शिकारपुर ने 10वीं कक्षा में 72प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया।गुरुजनों ने परी मोदनवाल को अपने हृदय से आशीर्वाद देते हुए पुरस्कृत किया।परी मोदनवाल से इस श्रेय का कारण पूछने पर बताई की यह सभी श्रेय सबसे पहले गुरुजनों को जाता है ।माता पिता के असीम आशीर्वाद से मैं इस लक्ष्य को प्राप्त की हूं।मेरी यह इच्छा है कि मेरी मेनहत के फलस्वरूप गुरुजन,माता पिता का आशीर्वाद मिला तो मैं जनपद के लिए इस मिशाल बनकर दिखाऊंगी।
0 Comments