पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज, स्थानीय थाना क्षेत्र के बल्लो खास गांव के नहर में बीते 9 फरवरी को सुबह मिले करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव का घुघली पुलिस घटना के तीन माह बाद भी शिनाख्त नहीं कर सकी है। बल्लो खास के नहर की झाड़ियों में मिला उक्त अज्ञात व्यक्ति का नंग धडंग शव कहीं अन्यत्र से नहर में बहता हुआ बल्लो खास आ पहुंचा था। उसके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था।
ग्रामीणों के मुताबिक शव पर चोट के निशान और उसकी स्थिति को देखने यह प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया होगा, जिससे नहर में बहते हुए शव बल्लो खास गांव तक पहुंच गया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट का होना बताया गया था। इस घटना सूचना गांव के चौकीदार इंद्रदेव प्रजापति ने घुघली पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने चौकीदार के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात व्यक्ति की हत्या और अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव के शिनाख्त करने में जुट गई। हालांकि पुलिस ने शव का शिनाख्त करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसमें वह असफल रही।
इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त करने की उन्होंने पूरा प्रयास किया। दर्जनों लोगों का सहयोग लिया। मृतक के संबंध में जानकारी के साथ उसका पोस्टर भी लगवाया। फिर भी कुछ अता पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि शव मिलने के तीन दिन बाद शिनाख्त न होने की स्थिति में पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।
0 Comments