https://www.purvanchalrajya.com/

दो बाईक के आमने-सामने के टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली थाना अंतर्गत जखीरा चौकी क्षेत्र में रविवार रात्रि में ग्राम  बारीगांव चौराहे पर दो बाइको में आमने-सामने  टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

  मिलिजानकारी के अनुसार बारीगांव चौराहे पर दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय  चौराहे लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया,जहां घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। चौराहे के लोगो द्वारा घायल व्यक्ति सूरज सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बारीगांव थाना घुघली के रूप में पहचान की गई।एक बाइक नंबर यूपी 56बी ए5607 एक पल्सर बाइक का नंबर प्लेट सादा पाया गया।आए दिन ये दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेती। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अनियंत्रित गति तथा ट्रिपल राइडर ही है

Post a Comment

0 Comments