पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के विकासखंड परतावल अंतर्गत छपिया ग्राम सभा की एक विकलांग महिला साजरा खातून पुत्री मोहम्मद समीम ने ग्राम प्रधान पति पर चयनित प्रधानमंत्री आवास के खाता संख्या 0830001703202985पी एन बी बैंक परतावल से मु.39000रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए ,खंड विकास अधिकारी परतावल को एक प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई । विकलांक महिला साजरा खातून ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि ग्राम सभा छपिया के ग्राम प्रधान पति साबिर द्वारा धोखे में डालकर प्रधानमंत्री आवास के उपरोक्त खाते से उन्नतालीस हजार रुपए निकलवाकर ले लिया।मुझ असहाय को सांत्वना देते हुए कहा कि तुम्हारा घर मैं बनाऊंगा,जो अभी तक न भवन बना और न ही कोई दूसरी किस्त आई।बात करने पर हिला हवाली करता रहा।मेरी जमीन उसी तरह से परती पड़ी हुई है।अब बरसात का समय आ गया हम लोगो को रहने का ठिकाना नहीं रहा।इससे मजबूर होकर हम प्रार्थिनी ने खंड विकास अधिकारी,जिलाधिकारी महराजगंज,मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज को प्रधान पति साविर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के खाते से धन आहरण का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments