राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के सोनवानी बिंगही स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार की शाम बिंगही के मानस टोली द्वारा सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों द्वारा हनुमान मंदिर में स्थापित बजरंग बली का विद्वान पंडित आशीष कुमार पाठक द्वारा पूजा अर्चना के बाद सुन्दर काण्ड का पाठ शुरू किया गया। सुंदर काण्ड संपन्न होने बाद हनुमान आरती, श्री राम आरती भी किया गया। बाद में क्षेत्रीय ग्रामीण समेत मौजूद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चले कि यह आयोजन सोनवानी निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात बेचू मिश्र ने सभी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मानस टोली में मुख्य रूप से चंदन पाठक, टापू पाठक, बुआनी राय, सतेंद्र तिवारी, रवि शंकर तिवारी मोदी, रामानंद उपाध्याय, रामजी यादव, आशुतोष तिवारी, वैभव सिंह, हेमंत मिश्र, अनिल सिंह, विश्वजीत यादव, आदि मौजूद रहे।
0 Comments