बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि आपके साथ साथ जिले व देश का नाम रोशन हो* विपिन तिवारी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के बिंगहि ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुआरा निवासी विपिन बिहारी तिवारी के सेवानिवृत होने पर सोमवार की रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उनके आवास पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय श्रीराम चरित्र मानस तथा पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात रात्रि में वाराणसी से आए गायक सुमन अग्रहरी ने देवी जागरण कर तथा जरा देर ठहरो राम के गीत पर वहां उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।लोग देवी गीत सुन भाव विभोर हो झूमने लगे। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र से भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने कहा कि मैने अपने शिक्षक काल में बच्चों को पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाया है। आज वे बच्चे बड़े पदों पर आसीन हुए है जिसे देख मन को शान्ति मिलती है। मेरा अभिभावकों से निवेदन है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि आपके साथ साथ जिले व देश का नाम रोशन हो। मैने शुरू से ही शिक्षा क्षेत्र को चुना और आजीवन इसी क्षेत्र में रहूंगा। मेरे परिवार का विद्यालय भृगुभूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरपुर बहुआरा में है। जिसमें मैं खुद पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा देने तथा उनमें संस्कार भरने का कार्य करूंगा। इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल, पंकज प्रधान महा सचिव विश्व हिन्दू परिषद, अनिल राय अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज, अतुल कुमार तिवारी, प्रफुल्ल कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, सतेंद्र तिवारी, शैलेश तिवारी, कमलेश तिवारी, शिव कुमार मिश्र, बेनी माधव मिश्र, छितेश्वर तिवारी, प्रभात उपाध्याय के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments