राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाये रखने के लिए दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुरुवार की शाम अपने पुलिस फोर्स के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान आमजन से संवाद कर शांति व सद्भाव बनाए रखने हेतु अपील भी किया। साथ ही पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी दी जा रही है। आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में पैदल गस्त में आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया
0 Comments