पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के पनियरा ब्लॉक अंतर्गत दिनांक 16 फरवरी 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली का शानदार आगाज़ किया सर्व प्रथम बच्चे स्कूल से घोष दल , बैनर ,पोस्टर , हाथों में लेकर गगन भेदी नारे आधी रोटी खाएंगे , स्कूल जरुर जाएंगे , अंगूठा लगाना महा पाप है , मम्मी पापा हमें पढ़ाओ , स्कूल में चलकर नाम लिखाओ ,पुष्टाहारी भोजन खाओ ,बस्ता और किताबें पाओ , छोड़ो मिट्टी धूल , चलो चलें स्कूल , कोई न छूटे अबकी बार , शिक्षा है सबका अधिकार , दीप से दीप जलाएंगे , साक्षर देश बनाएंगे........आदि नारे लगाते हुए स्कूल से गांव की गलियों सड़कों पर चल रहे रहे रहे थे साथ चल रहे शिक्षक शिक्षिकाएं जागरुक अभिभावक घर घर जाकर नामांकन हेतु वृहद सम्पर्क भी करते हुए चल रहे थे गांव के नुक्कड़ चौराहे पर रूक रूक कर शिक्षकों द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नामांकन कराने के लिए प्रेरित कर रहे थे पुनः आगे चौराहे पर यही काम किया जा रहा था यह रैली गांव के सभी पुरवों तक गयी अन्त में बच्चे विद्यालय पहुंचे जहां सभी प्रतिभागी बच्चों को दूध बिस्कुट दिया गया इस रैली में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी , यशोदा देवी , प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल , नागेन्द्र शिक्षक कैलाश गुप्त , जयप्रकाश गौतम , बालकरन गौतम , शम्स तबरेज , संदीप शर्मा , अखिलेश कुमार , बबिता साहनी सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments