https://www.purvanchalrajya.com/

शिक्षा से संवरता जीवन,मिलती तरक्की



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के भिटौली थाना अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज एवं इससे सम्बद्ध किसान शिशु सदन प्राथमिक विद्यालय प्रयागनगर भैंसा, भिटौली बाजार के 23 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक परीक्षा2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं सहित प्रत्येक कक्षा के शीर्ष पांच सफलतम मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि छात्र व छात्राओं को विद्यार्थी के पांच लक्षणों -कौवे जैसी कोशिश, बगुले जैसा ध्यान,कुत्ते जैसी नींद,ऋषि-मुनियों जैसा अल्पाहारी व भगवान बुद्ध जैसा पारिवारिक मोहपाश से मुक्त हो गृहत्याग की भावना को अपने जीवन में आत्मसात कर कठिन परिश्रम करना चाहिए।कठिन परिश्रम ही उत्कृष्ट सफलता की कुंजी है। शिक्षा से ही जीवन संवरता है और तरक्की मिलती है। प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है जो प्रति पल सदैव साथ रहती है। प्राथमिक अनुभाग की प्रधानाचार्या सीमा पांडेय ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति कुशल विचारक व सही निर्णय लेने वाला बनता है।शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है।कार्यक्रम में कक्षा 11 से कनकलता चौरसिया,कक्षा 9ए से नेहा निषाद,9बी से श्रेयांशी विश्वकर्मा,8ए से हरिकेश यादव,8बी से नीतू मौर्या,7ए स्नेहा विश्वकर्मा,7बी से अंकुश गुप्ता,6ए से आसिफ खान,6बी से रेशमा गुप्ता,पांचवीं कक्षा से संजना यादव,4ए से किंजल राव ,4बी से अनुराग,3ए से जान्हवी,3बी से आदित्य यादव,2ए से अंशिका पटेल,2बी से शहजाद अंसारी ,1ए से श्रेयांश यादव,1बी से तन्नू यादव, यूकेजी से प्रीति पटेल,यूकेजी बी से अंकुश गुप्ता तथा एलकेजी से अरशद अली को अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्डमेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे मेधावियों को क्रमशः रजत व कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments