राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मंगलवार के दिन अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर द्वारा थाना दुबहड़ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना दुबहड़ पुलिस टीम द्वारा गार्द सलामी दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना चेक किया गया तथा थाना का मेस, थाना परिसर का भी निरीक्षण किया। थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का बीट बुक चेक करते हुए थाना दुबहड़ के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, उपनिरीक्षक मोतीलाल, उपनिरीक्षक कृपा शंकर, सहित सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें ।
0 Comments