https://www.purvanchalrajya.com/

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के घुघली थाना अन्तर्गत 18/04/025 सुबह करीब 9.40बजे ग्राम खानपुर निवासी दयानंद गुप्ता पुत्र शिवधारी गुप्ता के घर राजकुमार साहनी पुत्र गिरधारी सहानी निवासी खानपुर मिश्रौली टोला थाना घुघली उम्र करीब 27 वर्ष छत की शटरिंग का कार्य कर रहा था तभी राजकुमार साहनी कार्यवश अचानक खड़े हुए। जिसमे छत के ऊपर से जा रहे  11000 वोल्टेज के तार से उनका सर छू गया और विद्युत स्पर्श घात के कारण मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान वर्तमान समय में विद्युत विभाग के जे ई से दूरभाष वार्ता कर बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई। इसके बाद व्यक्ति को सीएससी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जरिए दूरभाष दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी घुघली कुंवर गौरव सिंह मय चौकी प्रभारी जखीरा मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र और पी एम के आधार पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments