https://www.purvanchalrajya.com/

बांसडीह में 17 अप्रैल को स्व.चंद्रशेखर की जयंती मनाई जाएगी



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वाधान में आगामी 17 अप्रैल गुरुवार को बांसडीह स्थित आदित्य लाज पर 10 बजे दिन में समाजवादी विचारधारा के शिखर पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर की जयंती मनाई जाएगी।

 उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी होंगे। कान्हजी ने जनपद के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, छात्रनेता, व्यापारी, किसान नेता, मजदूर नेताओं से बलिया के लाल पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर के जयंती में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया हैं।

Post a Comment

0 Comments