https://www.purvanchalrajya.com/

संविदा डॉक्टरों की मांस और शराब की पार्टी पर जांच टीम हुई गठित

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के नौतनवा के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दयनीय होती जा रही है। इस बार मामला और गंभीर हो गया जब राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत तैनात संविदा डॉक्टरों पर ड्यूटी के दौरान अस्पताल में मरीजों के बेड पर मांस और शराब की पार्टी करने का आरोप लगा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र जायसवाल ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र लिखा है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने बताया इस मामले की जांच कराई जा रही है, यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है, दो डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है, जांच रिपोर्ट के आधार पर अगर यह दोषी पाए जाते हैं, तो इनकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति को प्रेषित कर उनकी सेवा समाप्त करने की सिफारिश की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments