https://www.purvanchalrajya.com/

सेवानिवृति आयुष चिकित्सक को ग्रामीणों ने अंग वस्त्र व बुके देकर किया सम्मान



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पर पिछले 13 वर्षो से कार्यरत डॉ जगमोहन प्रसाद को रविवार के दिन सेवानिवृति होने पर सोनवानी गांव निवासी बिरेंद्र गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ अपने निज आवास पर डा जगमोहन का सम्मान समारोह किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता द्वारा अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए डा कन्हैया ओझा ने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में ऐसा मृद भाषी व्यक्तित्व नही देखा। वक्ताओं में राजेश तिवारी ने कहा की अपनी वाणी से ही मरीज को संतुष्ट कर आधा रोग खत्म कर देने में इनको महारत हासिल। सत्य कहूं तो आपके सेवानिवृति होने के बाद से अस्पताल जाने पर ऐसा लगता है जैसे यहां की चहल पहल खुशियां चली गई। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने डा जगमोहन के सम्मान में बोलते हुए कहा की आप जैसा व्यक्तित्व विरले ही समाज या विभाग को मिलता है। उक्त अवसर पर बोलते हुए डा जगमोहन ने कहा कि जो प्यार इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया और जो सहयोग मिला ताउम्र जिंदगी इस दिल में संजोए रखूंगा। अपने नम आंखों से यह भी कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों, स्टाफ अधिकारी तथा कर्मचारियों का जो सहयोग और प्यार मेरे प्रति रहा उसके लिए दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं। डा जगमोहन के इस सम्मान समारोह के समय सभी की आंखे नम हो गई। सभी लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बीते हुए पल को सराहा। इस अवसर पर डॉ के.एल.ओझा, डा सर्वजीत सिंह यादव, डा राजेश तिवारी, अभिषेक तिवारी, बिरेंद्र सिंह, राजू, उर्मिला, जनार्दन तिवारी, दीपक उपाध्याय चुटकुन, राम प्यारे शर्मा, संतोष यादव, रमाशकर खरवार, बिरेंद्र गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments